न जाने कब वो रात होगी
जब उस से मेरी प्यार भारी बात होगी।
वो मेरी बाहों में मेरे साथ होगी ।।
I don't know when that night will be
When my love for him will be heavy.
She will be with me in my arms.
मैंने मोहब्बत आंखो को देखकर की है,
आंखो में नहीं देखा
तुम पूछते हो की सच में मोहब्बत है
तो सुन लो ,
मै सबकी तरह धोखा नहीं देता ।।
I have made love by looking at the eyes,
didn't look in the eye
you ask is love really
then listen,
I don't cheat like everyone else.
लिख बैठें हैं एक किस्सा दिल की दीवार पर,
अब इसे मिटाना इस दिल को गवारा नहीं ।
आइने का शख्स ये मानने को तैयार नहीं
की इस जहां में तेरे सिवा कोई हमारा नहीं ।।
Write a story on the wall of the heart
Now this heart does not deserve to be erased.
The mirror person is not ready to accept this
That in this place no one is ours except you.
तेरी खूबसूरती को बयां करे ऐसी कोई किताब नहीं।
मैं कितनी तेरी परवाह करता हूं इसका कोई हिसाब नहीं ।।
There is no such book that can describe your beauty.
There is no account of how much I care for you.
मेरे एक बार बुलाने पर दौड़ी चली आ गई,
इतना भरोसा करती हो..!
यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतना प्यार करती हो..!!
When I called you once, I ran away.
You trust me so much..!
Can't believe that you love me so much..!!
अगर तुम प्यार करते हो, तो दुनिया से क्यों डरते हो ?
जब इतना ही डरते हो, तो फिर प्यार क्यों करते हो ??
If you love, why are you afraid of the world?
When you are so afraid, then why do you love?
इस बार करवाचौथ पर मेरे बारे में
अपनी मम्मी से बताओगी क्या ?
तुम मेहंदी में मेरा नाम छुपाओगी क्या??
About me this time on Karva Chauth
Will you tell your mother?
Will you hide my name in mehndi??
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें