रातों में तुम्हे नींद नही आती,
दिनभर सोये रहते हो |
क्या बात है, लब्ज सूखे रहतें हैं;
आँखों को भिगोये रहते हो |
वो जो कहते थे की बाबू तुम मेरी जान,
मेरी धड़कन, मेरी सांस हो |
तुम्हारे बिन नहीं रह सकते
तुम मेरे ख़ास हो |
आज उन्ही का message आया
की तुम जिन्दा लाश हो |
वो जो जाम पर जाम पिए बैठे हैं;
लगता है किसी से मोहब्बत किये बैठे हैं |
मोहतर्मा.....
उनसे अब मोहब्बत की बात नहीं होगी,
वो अपने टूटे दिल को सिये बैठे हैं |
वो चले गये तो इसका मलाल क्या करें |
क्यों गए, ऐसा सवाल क्या करें |
वो जिसे चाहे बुला लें अपनी जिंदगी में,
फला मेरी जगह आ गया,इस पर सवाल क्या करें |
कितना प्यार है तुमसे, ये बताना छोड़ रहा हूँ |
तेरे कहने पर, फिकर जाताना छोड़ रहा हूँ |
जा जी ले अपनी जिंदगी, मैं ये जमाना छोड़ रहा हूँ |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें