प्रेरणादायक शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 2022

Best Prernadayak Shayari Status in Hindi - Read Best विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरी, नई सोच युवा जोश शायरी, 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी, हिंदी में प्रेरक शायरी प्रेरणादायक शायरी प्रोत्साहन, प्रेरणादायक शायरी मराठी, 1 लाइन प्रेरणादायक शायरी, आशावादी शायरी, प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी 2 Line, प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी, प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी sms, प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी २ लाइन, बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार, प्रेरणादायक विचार इन हिंदी, प्रेरणादायक संदेश, प्रेरणादायक वाक्य, प्रेरणादायक शब्द, प्रेरणादायक पंक्तियाँ, प्रेरणादायक सुविचार सुप्रभात, 2 line motivational shayari, success motivational shayari, motivational shayari for students, attitude motivational shayari, motivational shayari text, kismat motivational shayari, md motivational shayari, motivational status hindi, motivational status in hindi 2 line, alone motivational status in hindi, attitude motivational status in hindi, pyar motivational status in hindi, life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, 1000 motivational quotes in hindi, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, गोल्डन कोट्स इन हिंदी, मोटिवेशन thought in hindi And बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी.

prernadayak shayari in hindi

Top Prernadayak Status And Shayari For Whatsapp Or FB


छू ले आसमान, जमीन की तलाश ना कर,

जी ले जिंदगी, ख़ुशी की तलाश ना कर,

तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,

मुस्कुराना सीख ले, वजह की तलाश ना कर |


विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरी

prernadayak status in hindi


वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,

इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,

कल क्या होगा कभी मत सोचो,

क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल !





सपने सच होंगे।

पर इस के लिए पहले आपको

सपने देखने होंगे।


नई सोच युवा जोश शायरी

prernadayak quotes in hindi


जिंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,

बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता।

तुम्हारे जो पास है उसे संभाल के रखना,

खो कर वो फिर कभी दुबारा नहीं मिलता ।


गंभीर इमोशनल शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज


मंजिल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से मत घबराना,

क्योंकि काँटे ही तो बढ़ाते हैं रफतार हमारे कदमों की!


2 लाइन प्रेरणादायक शायरी

motivational shayari in hindi


“लहरों की रवानी देख कर यह न समझाना,

कि समंदर में रवानी नहीं है,

जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे,

अभी हमने उठने की ठानी नहीं है.”


हिंदी में प्रेरक शायरी प्रेरणादायक शायरी प्रोत्साहन

motivational status in hindi


सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे

नजर को बदलो, नज़ारे बदल जायेगे,

कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं,

दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे।”





“मंजिल उन्ही को मिलती है,

जिनके सपनो में जान होती है,

पंख से  कुछ नहीं होता,

हौसलो से उड़ान होती है.”


1 लाइन प्रेरणादायक शायरी

motivational quotes in hindi


“हमको मिटा सके, ये जमाने में दम नहीं।

हमसे जमाना खुद है, जमाने से हम नहीं।”


इश्क का सफर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


“सर झुकाओगे तो पत्थर भी देवता हो जायेगा,

इतना ना चाहो उसे, वो बेवफा हो जायेगा.

हम भी दरिया है, हमें अपना हुनर मालूम है,

जिस तरफ चल पड़े रास्ता हो जायेगा.”


आशावादी शायरी

inspirational shayari in hindi


“आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,

जिनकी जिंदगी में ये मुकाम आया है.

किस कदर खुशनसीब है वो लोग,

जिनका लहू देश के काम आया है.”


प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी 2 Line

inspirational status in hindi


“कितनी आसान थी जिन्दगी तेरी राहें,

मुश्किलें हम खुद ही खरीदते है,

और कुछ मिल जाये तो अच्छा होता,

बहुत पा लेने पर भी यही सोचते है.”





गम के अंधेरों में दिल को ना बेकार कर,

सुबह जरुर होगी, सुबह का इंतजार कर.


प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

inspirational quotes in hindi


“बुझी शमा भी जल सकती है,

तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,

हो के मायूस ना यू,अपने इरादे बदल,

तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है.”


सफरनामा शायरी | यादों का सफर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


“सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,

जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना,

कदम – कदम पर मिलेगी मुशकिल आपको,

बस सितारे चुन – ने के लिए कभी जमीन को मत छोड़ना.”


प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी sms

achche prerak anmol vachan in hindi


“कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे

कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे

अपने हाथ की लकीरो को मत देखो

इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे”


प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी २ लाइन


हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, 

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का ,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो….!





“फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,

मुस्कुराके गम भूलना जिंदगी,

जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,

हार कर खुशिया मनाना भी जिंदगी.”


बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार


गम ना कर, जिंदगी बहुत बड़ी है,

चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,

बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,

तकदीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….


भीड़ में अकेला जिंदगी का सच शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी


“जिन्दगी में कई मुश्किलें आती है,

और इन्सान जिन्दा रहने से घबराता हैं,

ना जाने कैसे हजारो कांटो के बीच’

रह कर एक फूल मुस्कुराता है.”


प्रेरणादायक विचार इन हिंदी


खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,

धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,

ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,

हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं.


प्रेरणादायक संदेश


जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना,

बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,

ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,

जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते.





“जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, अपने इरादे नही।”


प्रेरणादायक वाक्य


“कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते, 

लेकिन कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है।”


दुनिया की भीड़ शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी For Whatsapp


“स्वयं पर विजय पानी है तो अपने विचारों को पुख्ता बनाइए । लोगों का विश्वास उन्हीं लोगों पर होता है, जिनका कोई निश्चित कार्यक्रम तथा नीतियां होती हैं ।”


प्रेरणादायक शब्द


“मूर्खो से वाद विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे केवल आप अपना ही समय नष्ट करेंगे ।”


प्रेरणादायक पंक्तियाँ


“राहत भी अपनों से मिलती है, चाहत भी अपनों से मिलती है ।

अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकी मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से ही मिलती है ।”





“अवसर हर क्षण हमारे चारों ओर उपस्थित रहता है जो निरंतर प्रयत्न से प्राप्त हो सकता है ।”


प्रेरणादायक सुविचार सुप्रभात


“यह प्रेम ही है जो हर संकट में आपका मददगार बनता है । प्रेम का बंधन अटूट होता है, एक बार बंध गया तो फिर तोड़े से नहीं टूटता । प्रेम तो वह भाषा है जिससे दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं । यहां तक कि जानवर भी प्रेम और घृणा में अंतर समझ जाते हैं ।”


-


“आशा का दामन कभी न छोड़ें । आशा ही वह ज्योंति है जो आपकी अंधेरी राहों को प्रकाशित करती है । आशा को अपना साथी बनाएं और हर चीज का उज्जवल पक्ष ही देखें । याद रखें, अंधेरा सदैव निराशा को ही आमंत्रण देता है ।”


2 line motivational shayari


“शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है, खुद जहाँ है वही पर रहते है मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते है ।”


success motivational shayari


“उनके साथ जरुर रहो जिनका वक्त ख़राब है,

पर उनका जरुर छोड़ दो , जिनकी नियत ख़राब है ।”





“जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,

हासिल तो केवल उन्हें होती है सफलता,

जो, वक्त और हालात पर रोया नहीं करते ।”


motivational shayari for students


“निराशा का फंदा बेहद सख्त होता है पर ऐसा नहीं कि इससे निकला ही न जा सके । सकारात्मक विचारों को मन में जगह दें, निराशा का फंदा स्वत: ही खुल जाएगा ।”


-


“अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है, अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक ।”


attitude motivational shayari


“दृढ़ संकल्प एक गढ़ के समान है, जो की  भयंकर प्रलोभन से हमें बचाता है, दुर्बल और डांवाडोल होने से हमारी रक्षा करता है ।”


motivational shayari text


“पुराने दोस्त जाते हैं, नए बन जाते हैं । बिल्कुल दिनों की तरह । एक दिन बीतता है और  नया दिन शुरू हो जाता है । महत्वपूर्ण ये है कि  इसे सार्थक बनाया जाए,  एक सार्थक दोस्त एक सार्थक दिन ।”





“संकल्प वह चमत्कारी जादू है, जिसे दैनिक जीवन में नियमित रूप से अपनाने से मानव का कायाकल्प हो जाता है ।”


kismat motivational shayari


“आप चतुर होते हुए भी बेढंगे हो सकते हैं । निर्धन होते हुए भी कलात्मक या विशेष हो सकते हैं । कैलेंडर के एक पन्ने को फाड़ देने से आप अच्छे या बुरे नहीं हो जाएंगे । सुबह से लेकर शाम तक का नजरिया ही आपको बनाता या बिगाड़ता है ।”


-


“ठोकर खाकर ही व्यक्ति संभलता है । गिर-कर उठना और फिर भविष्य में संभलकर चलने में ही महानता है । बार – बार ठोकर लगने पर यह न समझना चाहिए कि राह विकट है और इस पर तो चलना बेकार है ।”


md motivational shayari


“अपने ह्रदय पर यह अंकित करें कि हर दिन सर्वश्रेष्ठ है ।”


motivational status hindi


“जो चलते हो मंजिल की ओर वो शिकवे नहीं करते,

जो करते है शिकवे गिले, वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते ।”





“दूसरों की सोच से अधिक कर दिखाना ही आपकी असली सफलता है ।”


motivational status in hindi 2 line


“निरंतर श्रम ही आपकी प्रगति का साथी है । पर ध्यान रहे ! श्रम को सकारात्मक बनाएं विनाशक नहीं । श्रम एक अपराधी भी करता है, पर उसका लक्ष्य किसी को क्षति पहुंचाना या उसके प्राण लेना ही होता है ।”


-


“आँखे बंद कर लेने से मुसीबत का अंत नहीं होता और मुसीबत आये बिना कभी आँखें नहीं खुलती ।”


alone motivational status in hindi


“परिस्थितियों के गुलाम कभी न बनें । प्रयास यह करें कि परिस्थितियां आपके नियंत्रण में रहें । याद रखें, परिस्थितियों के छत्ते से निकली मधुमक्खियां दुःख के ही डंक मारती हैं ।”


motivational status hindi and english


“हमें अपने जीवन के विशाल भण्डार में व्यर्थ और बेकार की सामग्री एकत्र नहीं करनी चाहिए । हम उसे एकत्र कर भी नहीं सकते, क्योंकि उसमें जो भी कूड़ा – कचरा, गला – सड़ा और खराब तथा पुराना होगा, वह स्वत: ही सतह पर आ जाएगा और हमारे विपरीत साक्षी देने वाला बन जाएगा ।





“जीवन की विडंबना यह नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचे ,

बल्कि यह है कि पहुँचने के लिए आपके पास कोई लक्ष्य ही नहीं था ।


attitude motivational status in hindi


“हर चीज का सृजन दो बार होता है , पहली बार दिमाग में और दूसरी बार वास्तविकता में ।


-


“कोई भी बड़ा काम करने के लिए आत्मविश्वास पहली अनिवार्यता है ।

Read Also :

अकेलापन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी For Whatsapp/FB

Good Positive Attitude Status About Life In Hindi And English

Happy Birthday Sms Shayari Status Quotes In Hindi

Akad, Aukat, Tevar, Ghamand Attitude Status in Hindi

Jalane Wale Status And Shayari In Hindi

प्रेरणादायक शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए महाकाल भक्त ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।

टिप्पणियाँ