धमाकेदार दोस्ती स्टेटस शायरी - 100 Best Yaari Dosti Shayari In Hindi 2021

Friendship Quotes In Hindi - Find Great Collection Of Best Dosti Ki Shayari In Hindi, Cute Happy Friendship Day Messages For Whatsapp And Facebook, Yaari Dosti Attitude Status For Fb And Dosti Love Sad Shayari Hindi Me.

dosti shayari in hindi
Dosti Shayari In Hindi

Top Yaari Dosti Friendship Shayari In Hindi



फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!


Dosti Shayari


गीत की जरूरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरूरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल में होती है।

dosti status in hindi
Dosti Status In Hindi

Dosti Status


यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करे आप अपने दोस्तों को,
उन नमो में बस एक नाम हमारा हो।



Friendship Status


दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है।

dosti quotes in hindi
Dosti Quotes In Hindi

Dosti Status In Hindi


मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी ।



Friendship Quotes In Hindi


रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

yaari dosti shayari
Yaari Dosti Shayari

Friendship Status In Hindi


हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती।



Best Friend Status In Hindi


ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बड़ा ख़ास है तू मेरी जिंदगी में।

friendship status in hindi
Friendship Status In Hindi

Dosti Shayari In Hindi


दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है।



Hindi Shayari Dosti


हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे या ना करे,
लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी।

Shayari On Dosti


दोस्ती का तोफ़ा हर किसी को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो हर बाघ में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना क्यू के
टूटा हुवा फूल किसी के काम नहीं आता..!



Friends Quotes


मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो।
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो।

Friends Forever Status In Hindi


दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।



Quotes On Friendship


क्यों मुश्किलों के साथ देते है दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी ज़िंदगी भर साथ निभा देते है दोस्त।

Best Friends Status In Hindi


आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।



Friends Status


हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।

Friends Quotes In Hindi


लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है। लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है। लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।



Dosti Status


सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है।

Love Friendship Status


तेरी दोस्ती मे जिंदगी में तूफान मचायेंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगें,
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड आएंगे।



Friend Status In Hindi


इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।

Status For Friends In Hindi


लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है।



Fb Status In Hindi


गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता ।

Friendship Love Status


दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।



Status For Friends Forever In Hindi


तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया..!

Friendship Status Hindi


फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब, वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

Whatsapp Status For Best Friend In Hindi


दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !!

Shayari On Friendship


दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।

Best Friends Forever Status In Hindi


दोस्त तो दोस्त होता है, उसकी कोई जात या धर्म नहीं होता
वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनाता है और बुरे टाइम पे भी

Shayari For Friends


जिंदगी ज़ख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल… दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो

Beautiful Dosti Shayari


दोस्त रूठे तो रब रूठे
फिर रूठे तो जग छूटे
फिर रूठे तो दिल टूटे
अगर फिर भी रूठे तो
उतार चप्पल और तब तक मार साले को
जब तक चप्पल ना टूटे

Friendship Love Status In Hindi


कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती
पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती

Friends Status In Hindi


भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं

Dosti Shayari In Hindi


कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है

2 Line Dosti Status In Hindi


हम आज भी शतरंज़ का खेल
अकेले ही खेलते हैं
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल
चलना हमें आता नहीं

Quotes On Friendship In Hindi


दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल नहीं
जितना मुश्किल है, ऐसे दोस्त को ढूंढना जिस पर जान दी जा सके
हम शराब नहीं पीते लेकिन शराबी दोस्त रखते हैं
क्यूंकि शराबी दोस्त अच्छे होतेे हैं
ग्लास जरूर तोड़ सकते हैं, लेकिन दिल नहीं

Dosti Shayari Hindi


तेरी दोस्ती का गुलाम हूं वरना
शहंशाह से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हूं

True Friendship Status In Hindi


करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले

Best Friend Quotes In Hindi


अगर दोस्ती ही दौलत है,
तो हम इस शहर के सबसे अमीर इंसान हैं
क्यूंकि हमारे पास जान लगाने वाले दोस्त हैं

Hindi Dosti Shayri


दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं

Hindi Shayari Dosti


किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं

Best Dosti Shayari


दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना
फितरत है हमारी

Dosti Quotes In Hindi


तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की

Friends Quotes In Hindi


सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते

Love And Friendship Status


कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है

Best Status For Friends In Hindi


दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना

Dosti Shayri In Hindi


मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में

Frnd Status In Hindi


एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है

Friendship Quotes Hindi


पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती

Facebook Friendship Status In Hindi


दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं

Dosti In Hindi


वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं

Read Also :

टिप्पणियाँ